Tuesday, September 3, 2019

लल्ला पुराण 272 (धर्म परिवर्तन)

Anurag Srivastava संघी इतिहास लिखते नहीं, अफवाह फैलाते हैं। किस किताब में आपने पढ़ा? इतिहास की किसी किताब में ऐसा नहीं लिखा है। ज्यादातर कारीगर जातियों -- बढ़ई, लोहार, दर्जी, बुनकर....., -- ने धर्म परिवर्तन किया क्योंकि वे आर्थिक आत्म निर्भर थे सामाजिततक रूप से अधीन, बराबरी के चक्कर में धर्म परिवर्तन किए, लेकिन जाति वहां भी चली गयी। उच्च जातियों के चंद लोगों ने अवसरवादिता में या जाति से अपवित्रता में निष्कासित होने पर। हमारे गांव के पास के एक पांडे ने मुसलमान से शादी कर ली उसे निकाल दिया गया। बंबई में धनी व्यापारी है, बाप की अंत्येष्टि में शामिल होने आए, भगा दिए गए।

No comments:

Post a Comment