जब वह कॉरपोरेटी विमान से उतरता है
कहता है श्रमेव जयते
छीन लेता है सदियों के संघर्ष से अर्जित
मजदूरों के कानूनी अधिकार
जब भी कहता है सत्यमेव जयते
खोल देता है पिटारा झूठी लफ्फाजी का
जब बोता है भाइयों में नफरत के बीज
लगाता है बसुधैव कुटुम्बकम् का नारा
मंत्र जपता है तब तमसो मा सत गमय
करना होता है जब शिक्षा का पूर्ण बाजारीकरण
इसलिए ऐ मेरे मुल्क के लोगों
उल्टा करके समझा करो इसके कहने का मतलब
समझ लेते थे जैसे हम उल्टा करके असली अर्थ
बचपन में विलोमों के खेल में
(शुक्रिया सरला जी, इस कमेंट की प्रेरणा के लिए)
(ईमिः 11.12.2015)
No comments:
Post a Comment