कल की ही तो बात है
चहक रही थी वह
हो सवार मेरे कंधे पर
उचक-उचक कर चूम रही थी गाल
जताने को एक टाफी का आभार
दिखीं थी अनंत संभावनाएं
उस छोटी सी जान में
आज ही कैसे हो गया
अनन्त सम्भावनाओं का अंत?
समा गयी वह काल के गाल में
छोडकर निर्जीव, क्षत-विक्षत नन्हीं देह
उसका अपराध इतना ही था
कि जब वह पैदा हुई
लोगों ने कहा था लडकी है.
[ईमि/१८.०५.२०१३]
No comments:
Post a Comment