Wednesday, May 15, 2013

हकीकत का था मुकम्मल एहसास


वैसे तो हकीकत का था मुकम्मल एहसास
नहीं थी कोइ रूमानी खुशफहमी
लेकिन उस दिन से, जो वाकई एक दिन था
किया था हमने जब इज़हार-ए-इश्क
एक तिरता हुआ एहसास
आता था बहुत करीब
तन्हाइयों में अक्सर
छू जाता था
अन्तर्मन के किसी नाज़ुक कोने को
और वह रात, जो वाकई एक रात थी
उड़ा ले गया था तुम्हे जब
फ्रायड की हवा का एक हल्का झोंका
आशिकी के चंद दिन बीते उल्लास में
और कुछ गम-ए-जुदाई के विलास में
उतर चुका है खुमार अब
नशे का उल्लास-ओ-विलास के
याद करनी हैं फिर से
नियामतें गम-ए-जहां के विरोधाभास के 
तो इसे विदागीत समझो
वायदा है न दिखने का
 फिर से उस राह
साथ न लाये जब तक
जंग-ए-आज़ादी की साझी चाह
[ईमि/१६.०५.२०१३] 

No comments:

Post a Comment