नैसर्गिक कवि
ईश मिश्र
नहीं हूँ मै कोई नैसर्गिक कवि
नहीं पेश कर सकता सत्य की कल्पित छवि
हक़ीकत वही जो दिखती आंखों को
लिख नही सकता अलौकिक बातों को
कैसे लिखूँ कल-कल; छल-छल बहती गंगा
रो रही हो जब वह देख गंदगी का नाच नंगा
नही है वियोग-संयोग मेरी कविता का कारण
बन नही सकती यह दिल बहलाऊ चारण
खोजेगी उमाशंकर की मुठ्भेड के कारण
लगायेगी नारे भूख के खिलाफ
मांगेगी कलिंगनगर का हिसाब
और नियाम्गिरि का इंशाफ
कैसे लिखूँ, अरी! वरुणा की शांत कछार
विलुप्त हो गई जब उसकी धार
मेरी कविता कविता नही नारा है
होशो-हवास में मैंने स्वीकारा है
[ईमि/05.06.11]
ईश मिश्र
नहीं हूँ मै कोई नैसर्गिक कवि
नहीं पेश कर सकता सत्य की कल्पित छवि
हक़ीकत वही जो दिखती आंखों को
लिख नही सकता अलौकिक बातों को
कैसे लिखूँ कल-कल; छल-छल बहती गंगा
रो रही हो जब वह देख गंदगी का नाच नंगा
नही है वियोग-संयोग मेरी कविता का कारण
बन नही सकती यह दिल बहलाऊ चारण
खोजेगी उमाशंकर की मुठ्भेड के कारण
लगायेगी नारे भूख के खिलाफ
मांगेगी कलिंगनगर का हिसाब
और नियाम्गिरि का इंशाफ
कैसे लिखूँ, अरी! वरुणा की शांत कछार
विलुप्त हो गई जब उसकी धार
मेरी कविता कविता नही नारा है
होशो-हवास में मैंने स्वीकारा है
[ईमि/05.06.11]
No comments:
Post a Comment