आचार्य
ईश मिश्र
आचार्यों का मामला तो आचार्य ही जानें
पहले तो जैसा कि हम सब हैं, साधारण माने
दर-असल हम सब साधारण इंसान हैं
लेकिन कुछ लोग असाधरणता के लिए परेशान हैं
दिखना चाहते हैं वह जो हैं नहीं वे लोग
पाल लेते हैं ढकोसले और आडंबर का रोग
यही तो सार और प्रारूप का अंतर्विरोध है
ज्ञान की प्रगति का सबसे बड़ा अवरोध है
[ईमि/11.06.2011]
ईश मिश्र
आचार्यों का मामला तो आचार्य ही जानें
पहले तो जैसा कि हम सब हैं, साधारण माने
दर-असल हम सब साधारण इंसान हैं
लेकिन कुछ लोग असाधरणता के लिए परेशान हैं
दिखना चाहते हैं वह जो हैं नहीं वे लोग
पाल लेते हैं ढकोसले और आडंबर का रोग
यही तो सार और प्रारूप का अंतर्विरोध है
ज्ञान की प्रगति का सबसे बड़ा अवरोध है
[ईमि/11.06.2011]
No comments:
Post a Comment