आजम गढ़ जिले में मेरा गांव शाहगंज (जौनपुर जिले में) और मालीपुर (पहले फैजाबादअब अंबेडकर नगर जिले में) से लगभग समान दूरी पर है। शाहगंज की अपेक्षाकृत बेहतर यातायात सुविधा के चलते हम गाड़ी शाहगंज से ही पकड़ते हैं। हाई स्कूल-इंटर में जौनपुर पढ़ते हुए दोनों स्टेसनों के बीच छोटे स्टेसन बिलवाई से पैसेंजर/लोकल ट्रेन पकड़ता था। बिलवाई बाजार हमारे गांव से 6 मील पड़ती है और स्टेसन 7 मील। वैसे स्टेसन बीबीगंज में है, लेकिन बिलवाई कहलाता है। हमारा मिडिल स्कूल एक गांव लग्गूपुर में है, लेकिन जूनियर हाई स्कूल पवई कहा जाता था/है। पवई बगल की बाजार है। बड़ी-छोटी मछलियों की कहावत का मामला लगता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment