कम ही सुनायी देती है कोई अावाज़ अब
सुनायी देता है शोर प्रतिध्वनियों का
निलती जो बात किसी सुमुख से
होता है भाव रट्टू तोते का
बंदानवाज ने कहा विकास
कास-कास की प्रतिध्वनियों से गूंज गया अाकाश
कहा वाशिंगटन में किसी ने अार्थिक सुधार
सुनायी पडा दिल्ली में धार-धार-धार
जानते नहीं क्या है धारा तीन सौ सत्तर
खात्मा मगर है इसका राष्ट्रवाद का उत्तर.
(ईमिः24.12.2014)
No comments:
Post a Comment