अमेरिका में प्रोफेसरों का रिटायरमेंट स्वैच्छिक है। वैसे एक शिक्षक के धैर्य की वांछनीयता का तकाजा है कि किसी को ब्लॉक न करे। लेकिन अतिरेक अशिष्टता पर मैं कई बार भूल जाता हूं कि 45 साल पहले 20 साल का था और उन्हीं की भाषा में जवाब देने का TEMPTATION होता है जिससे बचने के लिए ब्लॉक कर देता हूं। जैसा अरविंद ने कहा अनब्लॉक भी कर देता हूं। कुछ लोग उम्र का उपहास करते हैं जैसे कि उनकी उम्र बढ़ेगी ही नहीं। वैसे उम्र का जीववैज्ञानिक प्रभाव तो वैज्ञानिक तथ्य है लेकिन उसे मनोवैज्ञानिक संबल से कम किया जा सकता है और जब तक शरीर और दिमाग काम करे, सक्रिय रहना चाहिए। कालजयी रूसी कहानीकार एंटोव चेखक का कथन है, 'कला के लिए कला अपराध है'। यह सब बातों पर लागू होता है, विमर्श पर भी तथा जीवन पर सर्वाधिक। सिर्फ जीने के लिए जीना अपराध है, इसलिए जब तक जीना है, काम करते रहना है। कोरोना काल में एकाग्रता में थोड़ा कमी आई है और लिखने-पढ़ने की वांछनीयता पूरी न कर पाने का अपराधबोध है। वैसे किसी को ब्लॉक करने की घोषणा से बचने की कोशिस करूंगा। मेरी किसी से खेत-मेड़ की लड़ाई नहीं है और अंतिम सत्य होता नहीं कि मैं उसका वाहक बनूं। ुम्मीद करता हूं कि लोग विचारों का खंडन-मंडन करें, निजी ाक्षेप नहीं। एक शिक्षक के नाते भौतिक दुनिया में प्रयास रहता था कि स्टूडेंट्स को कोर्स की तैयारी में मदद के साथ एक तर्कशील, बेहतर ईमानदार इंसान बनने में भी मदद करूं। वही प्रयास आभासी दुनिया में भी करता हूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment