Wednesday, September 2, 2020

लल्ला पुराण 343 (जीडीपी)

 Upendra Singh यह वैश्विक समस्या है अगर किसी ने वैश्विक समस्या का जिक्र किया तो इसे अपनी निजी नाकामी मानकर हाय तौबा करने की जरूरत नहीं है। वैसे अपेक्षाकृत भारत की हालत ज्यादा बुरी है। बेरोजगारी एवं सरकारी उपक्रमों को धनपशुओं के हवाले के चलते आर्थिक संकट महामारी के पहले से शुरू था। मंदी का प्रमुख कारण लोगों की क्रयशक्ति में कमी होती है जिसकी जड़ें रोजगारों में छंटनी और नौकरियों के संविदाकरण में है। कोरोना शुरू होने के बाद से अखबारों और चैनलों से सैकड़ों लोग निकाले जा चुके हैं। इनका कुल असर देश की जीडीपी और आर्थिक संकट पर पड़ना लाजमी है।

No comments:

Post a Comment