Sunday, June 21, 2020

फुचनोट 236 (चीनी बहिष्कार)

महामारी काल में जब गरीब-मजदूर-किसान को रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं, भूख से मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है ऐसे में सीमा पर तनाव, युद्धोंमाद, चीनीअतिक्रमण व सैनिकों की शहादत के बीच मोदी का बयान कि चीन ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है क्या संदेश देता है?कहीं गुजरात का व्यापारिक हित राष्ट्रहित पर भारी तो नहीं पड़ रहा है? भारत में कुल चीनी निवेशका 70% गुजरात में है। जनवरी में वहां चीनी स्टील प्लांट लग जाएगा। युद्ध गुजरात के व्यापारिक विकास में बाधक होगा।

No comments:

Post a Comment