आप राजनीति के विद्यार्थी हैं तो 'सुना था' नहीं, 'पढ़ा है' कहना चाहिए। मैं तो विज्ञान का विद्यार्थी था, समाजविज्ञान में तो एमए में प्रवेश किया। परीक्षा से मुझे छात्रजीवन में ही अरुचि थी, बुढ़ापे में आप परीक्षा ले रहे हैं। फिर भी मुझे जितना मालुम था बता दिया, बाकी आप बताएं, ईस्ट इंडिया कंपनी को किन सेठों ने फाइनेंस किया? या आप की रुचि मुसलमान नामों में ही है? तो मेरीपरीक्षा क्यों ले रहे हैं? सभी जानते हैं कि बंगाल में व्यापार की इजाजत पतनशील मुगल शासकों ने दी थी बाद में दीवानी का अधिकार भी। सादर। लेकिन शूरवीरों के इस विशाल देश को मुट्ठी भर अंग्रेज 200 साल तक बलपूर्वक गुलाम बनाकर कैसे लूटते रहे?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment