Rahul Kotiyal ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पेरिस की एक बहुमंजली इमारत की एक बॉल्कनी से एक 4 साल लटक रहा है लोग नीचे तमाशबीन से खड़े हैं, लड़का गिरता पड़ता तो मर जाता। एक अवैध सोमाली प्रवासी नवजवान जान जोखिम में बॉल्कनी-दर-बॉल्कनी चढ़ता गया और बच्चे को बचा लिया, फ्रांस के आवाम ने उसे सर आंखों पर बैठा लिया। राष्ट्रपति ने उसे तुरंत नागरिकता तथा सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। रामनगर ( नैनीताल ) में एक मुसलमान नवजवान को भगवा गमछे के लाइसेंस वाले बजरंगी देशभक्तों ने झुंड में शेर बनने वाले कायर कुत्तों की तरह लव जेहाद के नाम पर जानलेवा हमला कर दिया उसे गगनदीप सिंह नामक एक बहादुर दरोगा ने जान जोखिम में डालकर बचा लिया, इस जुर्म में सुनते हैं उत्तराखंड सरकार ने उसे छुट्टी पर भेज दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री एक शब्द भी न कह कर हत्यारी बजरंगी भीड़ के मौन समर्थक में खड़े हो गए।
https://www.facebook.com/aljazeera/videos/10156786747638690/
https://www.facebook.com/aljazeera/videos/10156786747638690/

No comments:
Post a Comment