क्षमा प्रार्थना की जरूरत नहीं है, मैं पहली क्लास में बताता हूं कि हर ज्ञान की कुंजी है सवाल, हर बात पर सवाल। अपने पर सवाल करने वाले छात्रों को मैं ज्यादा प्यार से याद करता हूं। बहुत कहानियां हैं, फिर कभी। अभी एक लेख पूरा कर लूं जिसे परसों ही कर लेना चाहिए था। लर्निंग से जेयादा जरूरी होता है अनलर्निंग। विरासत की प्रवृत्तियों पर सवाल करना और उनकी जगह विवेक सम्मत नैतिकता अपनाना ज्ञान की अनवरत प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं। 2016 में मैंने एक लेख लिखा था कि शिक्षा और ज्ञान में समानुपातिक संबंध नहीं है। ब्लॉग लिंक दे रहा हूं, लंबा लेख है, लेकिन आत्म-निरपेक्ष भाव से पढ़ेगे तो आनंद आएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment