Wednesday, February 15, 2017

मेरी नतिनी

मेरी नतिनी कभी तो चहकती चिड़िया सी लगती है
तो कभी चिंगारी समेटे हुए दावानल की संभावनाएं
भिंची मुट्ठियां लहराते हुए जब किलकारती है
ध्वनियों में छलकती हैं जंग-ए-आज़ादी का भावनाएं
अस्पष्टता की सकारात्मक व्यख्या ही वांछनीय है
भविष्य की कल्पना होती मुक्त वर्तमान विकटताओं से
(ईमि: 15.0.2017)

No comments:

Post a Comment