Friday, September 13, 2013

वही लड़की जो गिटार बजाती है



वही लड़की जो गिटार बजाती है
ईश मिश्र

वही लड़की जो गिटार बजाती है
सुबह-सुबह उस लड़की से लम्बा चैटालाप हुआ
उस वार्तालाप को, दर-असल, उसी ने यह नाम दिया
वही लड़की जो गिटार बजाती है
चैटालाप में भी प्रतिध्वनित हो रही थी
गिटार के तार पर उसकी उंगलियों की थिरकन
सुनाई दे रहे थे मानव-मुक्ति के तराने
नारी प्रज्ञा और दावेदारी के गाने
वही लड़की जो गिटार बजाती है
निकालती है अजीब-ओ-गरीब ध्वनियां
करती हैं जो बात उतारने की धरती पर स्वर्ग
साबित हो सकती हैं जो खतरा देश की सुरक्षा के लिए
वही लड़की जो गिटार बजाती है
चिंतातुर हूं उस लड़की की सुरक्षा के लिए
देश की सुरक्षा से
क्येंकि वह गिटार बजाती है
और सरकार डरती है गिटार से
उसी तरह जैसे डरती है हेम मिश्र की डफली से
और छीन लेती गढ़चिरौली में उसकी डफली
बंद कर देती है जेल में
लेकिन रोक नहीं पाती डफली की आवाज़
गूँज रही है जो चारों ओर
टकराकर हिमगिरि के ऊँचे शिखरों से
उस लड़की के चैटालाप सुनाई दे रहीं थीं
प्रतिध्वनियां उसकी उंगलियों की थिरकन की
खोज सकती है सरकार इनमें साज़िश
देश की सुरक्षा के खिलाफ
और छीन सकती है उसका गिटार
और कर सकती है बंद जेल में
य मार सकती है किसी मुठभेड़ में
क्योंकि वह गिटार बजाती है
और सरकार गिटार से डरती है
उसी तरह जैसे वह डरती है सांईबाबा के लैपटाप से
और घेर लेती है पुलिस उस प्रोफेसर का घर
बना लेती है बंधक पूरे परिवार को
और उठा ले जाती है लैपटॉप
चिंतित हूँ उस लड़की की सुरक्षा के लिए
क्योंकि वह गिटार बजाती है
वही लड़की जो गिटार बजाती है
और डरती है सरकार डफली और गिटार से
उसी तरह जैसे डरती है
पेनड्राइव और लैपटॉप से
कलम और किताब से
फिर भी अच्छा लगा उस लड़की से लंबा चैटालॉप
लेकिन डरता हूं
कहीं खतरा न बन जाए उसका गिटार
देश की सुरक्षा के लिए
और जप्त हो जाए
देश की सुरक्षा के लिए
लेकिन वह भी क्या लड़की है
वही जो गिटार बजाती है
भगवान-भूतों के डर को धता बताती है
और गिटार बजाती है
वही लड़की जो गिटार बजाती है

[ईमि /14.09.2013]

No comments:

Post a Comment