तोड़ दो सदियों पुराने मर्दवाद का दुर्गद्वार
नहीं पड़ेगी डाइनामाइट की जरूरत
हथौड़े का वार काफी है
इसकी जर्जर दीवारों के लिये
मसक दो सलाखें इसके कैदखाने की
जला दो सारी वर्जनायें और दिशा-निर्देश
देते हों जो लाचारी-ओ-बेखुदी के संदेश
बनाओ ताकत चेहरे पर लिखी दर्द की कहानी को
लड़ो यक़ीन के साथ कि जीतना ही है यह जंग
मत सहो अब और इस अफसोस के साथ
कि सहते क्यों रहे अब तक
नहीं है विकल्प कोई लड़ने का
क्योंकि लड़े बिना कुछ नहीं मिलता
हम लड़ेंगे सारे जोर-ज़ुल्म के बावजूद
लड़ेंगे आज़ादी के एक-एक इंच के लिये
हम लड़ेंगे और जीतेंगे
क्योंकि हम लड़ेंगे एक आज़ाद जमाने के लिये
अमन-ओ-चैन के अफ्साने के लिये
[ईमि/13.09.20-13]
नहीं पड़ेगी डाइनामाइट की जरूरत
हथौड़े का वार काफी है
इसकी जर्जर दीवारों के लिये
मसक दो सलाखें इसके कैदखाने की
जला दो सारी वर्जनायें और दिशा-निर्देश
देते हों जो लाचारी-ओ-बेखुदी के संदेश
बनाओ ताकत चेहरे पर लिखी दर्द की कहानी को
लड़ो यक़ीन के साथ कि जीतना ही है यह जंग
मत सहो अब और इस अफसोस के साथ
कि सहते क्यों रहे अब तक
नहीं है विकल्प कोई लड़ने का
क्योंकि लड़े बिना कुछ नहीं मिलता
हम लड़ेंगे सारे जोर-ज़ुल्म के बावजूद
लड़ेंगे आज़ादी के एक-एक इंच के लिये
हम लड़ेंगे और जीतेंगे
क्योंकि हम लड़ेंगे एक आज़ाद जमाने के लिये
अमन-ओ-चैन के अफ्साने के लिये
[ईमि/13.09.20-13]
No comments:
Post a Comment