Sunday, September 15, 2013

आसान है बने रहना आस्तिक

आसान है बने रहना आस्तिक
चलते रहो बस लीक पर
जीना नहीं बिताना भर है ज़िंदगी
पूर्वजों की सीख पर
नास्तिकता है
बहुत जद्दोजहद का काम
करना पड़ता है इसके लिये
भगवान-ओ-भूत के भय का काम तमाम
झेलना पड़ता है तोड़ने की
रीत-रिवाज़ो का इल्जाम 
नहीं आसान डगर सफर की
आस्तिकता से नास्तिकता तक
पार करना होता है विघ्न-बाधायें
संसकार-ओ-परंपरा के आदतों की
[ईमि/16.09.2013]

No comments:

Post a Comment