Saturday, September 7, 2013

खुली लहराती ज़ुल्फ की आज़ादी



खुली लहराती ज़ुल्फ की आज़ादी

कितनी आज़ाद हैं ये खुली लहराती ज़ुल्फ
गुलाब के जूड़ों से मुक्ति में आता है इसे लुत्फ
झंझट सी लगती थी रेशमी साड़ी की सलवटें
घूमो आज़ादी मे जींस में या लेते रहो करवटें
क्यों करो बोझिल  कलाइयों को दर्जनों चूड़ियों से
क्यों आहट दो आने की खड़काके उन्हें पहले से
बदल रहा है सौंदर्य का प्रतिमान और मानदंड
मानता नहीं पुरातन हो जैसे बालक उद्दंड
देखो और लो बदलाव की रफ्तार को पहचान
बदला है शब्दकोष देख नारी प्रज्ञा का अभियान
पकड़ो वक़्त की नब्ज़ मोबाइल के शाफ्टवेयरसे
सोने-चांदी की व्यर्थता उवाचो नये तेवर से
मोहताज़ नहीं ये आँखे किसी पेंसिल या काजल की
संवेग है इनमें तकलीफ के इक उमड़ते समंदर की
सोने के झुमके, हीरे की बूंदों से मुक्त करो कानों को
पहुँचने दो उनमें जंग-ए-आज़ीदी के तरानों को
नहीं चाहते ये होठ लालिमा किसी लिप्स्टिक या केसर की
नैसर्गिक सुर्खी है इनमें इन्किलाबी जज्बात-ओ-तेवर की
नहीं पहनेगें पाजेबों की बेड़ियां और अब ये पांव
गढ़ेंगे नये अंतरिक्ष, नापेंगे नित नये-नये ठाँव
लौटो आज घर देकर नई परवाज को अंजाम
दिखायेगा आइना रौनक का नया मुकाम.
[ईमि/07.09.2013 ]

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा - रविवार-8/09/2013 को
    समाज सुधार कैसे हो? ..... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः14 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra





    ReplyDelete
  2. शुक्रिया. देखता हूँ, अभी

    ReplyDelete