जो तलाशते हैं सारी महानता अतीत में
भागते हैं दूर मौजूदा संघर्षों से
और करते हैं साज़िश भविष्य के साथ
बेच ज़मीर टाटा और अंबानी को
मचाते शोर बंदेमातरम् का
और सौंपते हैं मुल्क वालमार्ट के हाथ
कहते हैं राष्ट्र करेगा तभी तरक्की
होगी जब संप्रभुता की बिक्री
आयेगा रामराज तभी
खत्म हो जायेंगे जब अल्प संख्यक सभी
बनेगा राष्ट्र तभी महान
बौने बन जायेंगे जब इंसान
तोड़ना है इनकी साज़िशें
खत्म करके आपसी रंजिशें
मुल्क बनेगा तभी महान
मुक्त होगा जब मजदूर-किसान
आयेगा तब नया बिहान
नहीं बनेगा बौना इंसान
(ईमिः 24.02.2014)
वाह !
ReplyDeleteशुक्रिया
ReplyDelete