Friday, February 1, 2013

सुख और मुगालता

सुख और मुगालता
ईश मिश्र

इबादत और मोहब्बत में है छत्तीस का विरोधाभास 
इधर खुदाई का गुमां है उधर पारस्परिकता का आभास 
मान लेता है इंसानी मोहब्बत को जो रूहानी इबादत 
झेलता है तह-ए-उम्र वर्चस्व और गर्दिश-ए- इश्क की सांसत 
इसी लिये ऐ आशिक-दिल इंसानों सीखो मुहब्बत का मूल-मन्त्र 
बुनियाद हो संबंधों का समताबोध और पारस्परिक जनतंत्र
होंगे अगर रिश्ते भगवान और भक्त के खानों में विभक्त 
न होगा सुखी भगवान न ही होगा संतुष्ट अभागा भक्त 
सुख का सार है पारदर्शी, रिश्ते की जनतांत्रिक पारस्परिकता 
शक्ति-समीकरण के संबंधों में होता है सिर्फ सुख का मुगालता 
[ ईमि/०१.०२.२०१३] 
   

No comments:

Post a Comment