Saturday, February 3, 2024

सत्योत्तर युग में

 सत्योत्तर युग में

सत्योत्तर युग में
कुछ नहीं होना ही
सब कुछ होना होता है
और कुछ भी होना कुछ नहीं
निरर्थक माना जाता है निर्माण
और विध्वंश निर्माण होता है
यानि नया अर्थ अख्तियार करते हैं
जाने-पहचाने शब्द
निर्माण का मतब विध्वंश हो जाता है
और विनाश का विकास
पुनर्लेखन के नाम पर
विकृत किया जाता है इतिहास
और जो कभी नहीं हुआ होता
वह इतिहास बन जाता है
सत्योत्तर युग में
कुछ नहीं होना ही
सब कुछ होना होता है
(ईमि: 04.02.2024)

No comments:

Post a Comment