Sunday, February 4, 2024

चमकदार चेहरों के पीछे बदबूदार इरादे होते हैं

 चमकदार चेहरों के पीछे बदबूदार इरादे होते हैं

चमकदार चेहरों के पीछे बदबूदार इरादे होते हैं

लेकिन जैसा कि यूरोप के नवजागरण काल के
कालजयी दार्शनिक मैक्यावली ने सही कहा है
जनता होती है सीधे-सादे लोगों की महज एक भीड़
सच की तहकीकात करने के पचड़े में नहीं पड़ती
जो दिखता है, उसी को ही सच मान लेती है
और जब जनता भक्तिभाव से राजा का भजन गाए
तो करते रहें सच का अनुसंधान ज्ञान-मानी
उनकी बात नक्कारखाने के शोर में दब जाती है
इसीलिए जरूरी है जनता का भक्तिभाव से मोहभंग
तभी होगा जनता में वर्गचेतना का संचार
खोजेगी जो खुद धोखा-धड़ी और छल का उपचार।
(ईमि: 05.02.2024)

No comments:

Post a Comment