उच्चशिक्षा को तबाह कर भारत जगतगुरू बनेगा जैसा कि गुरुकुल की पोथी-रटंत शिक्षा के युग में था. शोध में सवाल-दर-सवाल की दरकार होती है, गुरुकुल में सवाल की मनाही है. गुरुवाणी-अंतिम सत्य. शोध करना है तो भारत की प्राचीन परंपराओं की महानताओं पर करो. जहां तक मुझे अंदाज है तुम जेयनयू में पढ़ती हो और महानताओं के विरुद्ध कुछ-न-कुछ किया होगा या ऐसा कुप्रचार किया होगा कि अतीत में महानता की तलाश भविष्य के खिलाफ साजिश है जो कि हमारे पाषाण युग या चरवाही युग के पूर्वजों का अपमान है जिन्हें उस युग में भविष्य के ज्ञान-विज्ञान का पूरा ज्ञान था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment