Wednesday, August 31, 2016

पीठ पर बस्ता और सर पर लकड़ी का बोझ

पीठ पर बस्ता और सर पर लकड़ी का बोझ
चेहरे पर साधने को असंभव पर निशाने का बोध
लड़ते हुए पढ़ेगी पढ़ते हुए लड़ेगी
और बूझेगी बचपन पर बोझ का राज़
करेगी हमला ज़ुल्मत के किले पर
बना कलम को औज़ार-ओ-हथियार
बन योद्धा हिरावल दस्ते की
लगाएगी मेहनतकश को गुहार
धसक जाएगी बुनियाद लूट-खसोट के नजाम की
हाथ लहराते हुए साथ होगी जब ज़ुल्म के मातों की कतार
(ईमि: 31.08.2016)

No comments:

Post a Comment