Thursday, August 18, 2016

जंग के हवाले बचपन

सीरिया में रूसी मिसाइल हमले में बच गये बच्चे की तस्वीर पर टिप्पणी:

इस बच्चे का जुर्म है कि पैदा हुआ सीरिया में
खेल रहे हैं जहां नर आखेट दुनिया के दो महाबली
छिप कर करते हैं वार अपने अपने कारिंदों के दुश्मनों पर
फेकते हैं दूर से ही मिसाइल
मारते हैं बच्चे होते नहीं जो दुश्मन किसी के
बच गया यह बच्चा बड़ा होगा
बच गये और बच्चों के साथ खड़ा होगा
इस बच्चे का जुर्म है कि पैदा हुआ इस धरती पर
दूषित हो चुकी है जो बम-गोलों के जखीरे से
और उन्नति का प्रतीक है नर आखेट का खेल
गर चाहते हैं ये बच्चे बचपन में ही न मरें
खेलते-किलकारते पढ़ें-बढ़ें
खत्म करना होगा
नर आखेट का सिलसिला
ध्वस्त करना होगा
युद्धोंमाद की बुनियाद पर खड़ा सभ्यता का किला
(ईमि: 19.08.2016)

No comments:

Post a Comment