Tuesday, February 17, 2015

इंसाफ की नई परिभाषा

बंदा नवाज़ की है नूतन अभिलाषा
इंसाफ की होगी अब नई परिभाषा
होगा जो भक्तिभाव में अत्यंत दक्ष
बनेगा वही वक्त का न्यायाध्यक्ष
होगी भक्तिभाव की यही निशानी
कर सके जो पानी को दूध दूध को पानी
अायेगा तब क़ाज़ी-ए-वक़्त का फैसला
जेल  भेजा जायेगा लाशों का क़ाफिला
चलेगा अदालत में तब ये मुक़दमा
क़ातिल को लगा था जहमतों से सदमा
क्यों था लाश की देह में इतना दम
ख़ंजर पे अा गया जिससे थोड़ा ख़म
रहा है इंसाफ का सदा यही तक़ाज़ा
दोषी ही भरता रहा है ख़ामियाजा
होगी तब लाशों के वारिशों की तलाश
 क़ाज़ी-ए-वक़्त होते नहीं कभी हताश
पूरी होगी जैसे ही जिसके वारिश की तलाश
मुक्त कर दी जायेगी उसी दिन वो लाश
महामहिम का अंतिम फैसला
जारी रहेगा इंसाफ का सिलसिला
महामहिम के महामहिम की भी यही चाह
चिकनी होनी चाहिये इंसाफ की राह
(ईमिः18.02.2014)

4 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 19-02-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1894 पर दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete