मुहब्बत के नगमे
लिखता हूँ जब मुहब्बत के भी नगमे
बन जाते हैं वे भी इन्किलाबी तराने
प्रतिध्वनित होते हैं जंग-ए-आज़ादी के नारे
लिखना चाहता हूँ जब आशिकी के चाँद तारे
मिल जाता है गम-ए-दिल गम-ए-जहान में
बैठता हूँ जब माशूक की मुहब्ब के इम्तिहान में
देखना चाहूँ जब उसकी आँखों में नैसर्गिक आकर्षण
दिखती हैं वे तकलीफ का उमड़ता हुआ समंदर
सभी कर सकें प्रेम ऐसा माहौल बनना
चाहिए
इस दुनिया को जितनी जल्दी हो बदल देना चाहिए.
[ईमि/०९.०८.२०१३]
No comments:
Post a Comment