संसदीय शासन की प्रणाली Westminster प्रणाली कहलाती है, जिसका नामकरण मध्य लंदन की इस नाम की एक जगह पर किया गया। थेम्स नदी से ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट तक फैले इस इलाके में पैलेस ऑफ वेस्टमिन्स्टर, बकिंगम पैलेस, संसद भवन समेत में कई ऐतिहासिक स्थल हैं। चूंकि संसदीय प्रणाली की शुरुआत यहीं से हुई, इसलिए संसदीय प्रणाली को वेस्टमिन्स्टर प्रणाली कहते हैं। हर शब्द और अवधारणा का कोई-न-कोई ऐतिहासिक संदर्भ होता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment