इंसानियत के दुश्मन भेष बदल कर आते हैं
कभी आईयसआईयस तो कभी आरयसयस कहलाते हैं
करते हैं धरती लहूलुहान और नफरत की फसल बोते हैं
करते हैं कत्ल इंसानियत का और धर्मध्वजा फहराते हैं
कोई अल्लाह की तो कोई राम की मर्जी इसे बताते हैं
बनाकर इंसानों को बौना राष्ट्र महान बनाते हैं
असहमति को मजहब से गद्दारी करार देते हैं
होते जब सत्तासीन तो उसे राष्ट्रद्रोह की संज्ञा देते हैं
भेजने लगा जबसे मशीहे या लेने लगा खुद अवतार
हो गई इतिहास में मशीहा-अवतारों की भरमार
एक तरफ है चंगेज-मुसोलिनी-हिटलरों की कतार
करने को पूंजी की पूजा और मजहब का प्रचार
मूंजे-मौदूदी, गोलवलकर-ओवैसी आते रहे हैं लगातार
लिया हिंदुस्तान में प्रभु ने अब कल्कि अवतार
बचेगा न कोई करता जो हिंदुत्व को शर्मशार
जैसे इस्लाम के दुश्मनों को रही आईयसआईयस मार
लेते प्रभु जब किसी राष्ट् का अवतार
कंधे पर होता उनके सभ्यता का भार
बधता असभ्य इंसान लूटता उनका देश
देता सारी मानवता को नई सभ्यता का संदेश
लेता प्रभु जब संयुक्त राज्य का रूप
मुक्त करता राक्षसी कब्जे से तेल के कूप
रक्षसों को खोज-खोज कर मारता है
स्कूल-अस्पतालों पर भी बमबारी करता है
आतंकवाद की संभावनाओं को नेस्तनाबूद करता है
इंसानियत जब ईशद्रोह पर उतर आती है
मशीहा-अवतारों की हिटलिस्ट में आ जाती है
मेरी हिटलिस्ट में हैं सारे मशीहा ओ अवतार
लगाता हूं खात्मे को इनके आवाम की गुहार
(बस ऐसे ही, सुबह-सुबह कलम की आवारगी)
(ईमिः 17.11.2015)
सुन्दर रचना,
ReplyDeleteआप सभी का स्वागत है मेरे इस #ब्लॉग #हिन्दी #कविता #मंच के नये #पोस्ट #मिट्टीकेदिये पर | ब्लॉग पर आये और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें |
http://hindikavitamanch.blogspot.in/2015/11/mitti-ke-diye.html
शुक्रिया. अवश्य देखूंगा अापका ब्लॉग
Deleteबहुत खूब |
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete