लाजिम है हम भी देखेंगे
जब मेहनतकश परचम लहराएगा
फिरकापरस्ती का दानव छूमंतर हो जाएगा
राष्ट्रवाद का कॉरपोरेटी चेहरा बेपर्दा हो जायेगा
छात्रों में जब ऐसा इंकलाबी जज्बा आएगा
इंकलाब के नारोॆ से तब चप्पा-चप्पा गूंजेगा
गोबर के इन गणेशों को कोई भी नहीं तब पूजेगा
हर शहर हर गांव में हिरावल दस्ता घूमेगा
औ ज़ुल्म की परतें खोलेगा
जालिम का सिंहासन डोलेगा
दुनिया के हर गुंबद पर लाल लालप लहराएगा
हम देखेंगे
लाजिम है हम भी देखेंगे
(बस ऐसे ही, कलम का मॉर्निंग वाक)
(ईमिः10.11.2015)
No comments:
Post a Comment