Monday, July 26, 2021

बेतरतीब 109 (दिल की मर्ज)

 दिल के मरीज को समय समय पर डॉक्टर से मिलना पड़ता है।इस महीने की नियत समय पर मुलाकात में कुछ टेस्ट के बाद डॉ. ने एनजिओग्राफी कराने को कहा। जिसमें पाया गया (डॉक्टरों ने बताया) कि 2018 में लगे 1 और 2019 में लगे दो स्टेंट में कुछ गडबड़ी आ गयी थी तथा एक और कुल 4 स्टेंट डालने पड़े। 2019 में 2 स्टेंट तो इसी (कैलाश नोएडा) अस्पताल में लगे थे। यह नहीं बताया कि स्टेंट में क्यों और क्या गड़बड़ी आ गयी? दिल्ली विवि स्वास्थ्य व्यवस्था सीजीएचएस नियमावली के अनुसार एक बार में 2 स्टेंट की इजाजत देती है, इसलिए 2 स्टेंट का 66,000 रु. अपने पास से देना पड़ा। सत्ता की ताकत के नशे में नौकरी के दौरान सत्ता की जीहुजूरी न करने के लिए 'सीख देने के लिए' सत्तासीन लोग रिटायरमेंट के लगभग ढाई साल बाद भी पेसन रोके हुए हैं। बड़े पदों पर बैठेे कई लोग बहुत छोटे होते हैं।

No comments:

Post a Comment