Tuesday, March 17, 2015

बजट पुराण

बजट पुराण
बजट है घोर राष्ट्वादी इस बार
खुश हो गया है कॉरपोरेटी संसार
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान

अच्छे दिनों के दिखते हैं निशान   
चकमक चमकेगी कॉरपोरेटी शान
बेबस होंगे जब मजदूर किसान
राष्ट्र बनेगा तभी महान
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान

बनना है मुल्क को जो दुनिया में बड़ी ताकत
बजट से होगी विदेशी पूंजी की बहुत लागत
करती नहीं ये बजट बढ़ोतेतरी में भेदभाव
बहुत ही निष्पक्ष है इसका राष्ट्रवादी स्वभाव
बढ़ायेगा नहीं तेजी से अमीर की अमीरी ही
बढ़ायेगा उसी गति से गरीब की गरीबी भी
असमानता ही नहीं बढ़ेगी परकैपिटा इनकम भी
आय के औसत में एक से हैं रमझू-ओ-अंबानी
देश बनेगा उतना ही महान
बौना होगा जितना इंसान
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान

कटौती में भी ये बजट करता नहीं पक्षपात
हो जैसे युधिष्ठिर के धर्मराज्य की कोई बात
करता नहीं कटौती सिर्फ कारपोरेट के कर में ही
करता है कटौती शिक्षा-ओ-स्वास्थ्य के मद में भी
राष्ट्र बनेगा उतना ही महान
जितने ऊंच-नीच होंगे इंसान
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान

शिक्षा है मूल्यवान सामग्री
दाम बिना न मिलेगी डिग्री
खुली हैं दुकानें तरह तरह के ज्ञान की
कोचिंग से विश्वविद्यालय तक के संज्ञान की
होगी जिसकी जेब गरम जितनी
मिलेगी शिक्षा उसको उतनी
देश बनेगा उतना ही महान
लेफैगा जितना अज्ञान
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान
स्वास्थ्य है हर व्यक्ति का निजी मामला
निजता पर यह बजट न करेगा हमला
जरूरी नहीं है सबका रहना सेहतमंद
इलाज होगा उनका जो होंगे कर्मठ दौलतमंद
वैसे भी  मुल्क की है बेइम्तहां आबादी
फिजूल है गरीब के इलाज पर धन की बर्बादी
मरेगा अगर भूख से तो लगेगा सरकार पर इल्जाम
रोग से मरेंगे तो छपेगा स्वाभाविक मौत का नाम
करेगी सरकार ग़र हर गरीब का इलाज
कैसे चलेगा मेडिकल-माफिया का कामकाज़
देश बनेगा तभी महान
बेइलाज मरेगा जब इंसान
यह बज़ट है इतना आलीशान
देश बनेगा अवश्य महान

गांव हैं मुल्क के पिछडेपन की निशानी
शर्मसार करते मुल्क को किसान-ओ-किरानी
गांव के शहरीकरण की है विश्वबैंक ने ठानी
लिखता है ये बजट स्मार्ट सिटी की कहानी
है इस बजट में मुकम्मल प्रावधान
न बचेगा किरानी न बचेगा किसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

पहले ही कट चुकी है खाद-पानी की सब्सिडी
खत्म नहीं हुई तब भी किसानों की मौजूदगी
देश बनेगा तभी महान
खेती होगी जब उद्योग समान
कैसे खडा होगा कृषि-उद्योग का वजूद
देहातों में रहेंगे जब तक किसान मौजूद
करता है ये बजट पूरा इंतजाम
करने को किसानी का काम तमाम
राष्ट्र बनेगा तभी महान
उठ जायेगा जब धरती से किसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

करेगा वालमार्ट अब यहां पर किसानी
देगा वही अब हम सबको दाना पानी
राष्ट्र बनेगा तभी महान
कॉरपोरेट बनेगा जब नया किसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

मिलेगा नहीं मजदूर को कोई भी अधिकार
फैलेगा वरना उनमें कामचोरी का विकार
करेगे वे वाजिब मजदूरी का विचार
झंझट में पड़ेगी कॉरपोरेटी सरकार
बजट ने किया है ऐसा प्रावधान
बने रहें मजलूम मजदूर-किसान
राष्ट्र बनेगा तभी महान
भूख सहेगा जब आम इंसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

नहीं है यह बजट नमकहरामी का
व्यर्थ नहीं होगा चुनावी निवश अंबनी-अडानी का
मध्ययुगीन है मुल्क का फुटकर बाजार
करना है उसमें मूलभूत सुधार
नहीं रहेंगे आढ़तिये और किरानी शेष
मिट जांयेगे ये मुल्क के मध्ययुगीन अवशेष
हर कस्बे में खुलेगी जब वालमार्ट की दुकान
भूमंडलीय हो जायेगी फुटकर बाजार की शान
राष्ट्र बनेगा तभी महान
विदेशी पूंजी की जब बढ़ेगी शान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान
बेचेगा वालमर्ट मुल्क में नमक तेल
जेनेटिक फसलों की होगी रेलमपेल
चलाते जितना कारोबार बयालिस करोड़ लोग
वालमार्ट करता उसके दहाई मजदूर प्रयोग
बढ़ेंगे मुल्क में बेइम्तहां बेरोजगार
सस्ते श्रम से चलेगा कॉरपोरेटी कारोबार
देश बनेगा तभी महान
त्रस्त रहेगा जब आम इंसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

पानी है दुनिया की बहुत ही अहम चीज
प्रबंधन के बिना हो गया है नाचीज
प्रबंधन पर है कारपोरेटी एकाधिकार
पानी के निजीकरण के हैं इसमें विचार
मिलेगा तब पानी को पूरा सम्मान
बीयर से अधिक होगा उसका दाम
राष्ट्र बनेगा तभी महान
पानी को तरसेगा जब आम इंसान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

होती न अगर सोसल सेक्टर के बजट में कटौती
हो न पाती रक्षा बजट में इतनी अधिक बढ़ोत्तरी
फैलेगा न अगर युद्धोंमादी राष्ट्रवाद
रुक जायेगा मुल्क का आर्थिक विकास
इसीलिये इजाफा किया बजट में विध्वंसक हथियारों के
तोप, टैंक और युद्धक विमानों के
जब देखो इतराता है कल का पाकिस्तान
बम गोलों से बना सकें जिससे वहां रेगिस्तान
मांगती है महानता एक महान सेना
हथियारों की दलाली में सुरक्षित है लेना-देना
यह राष्ट्र बनेगा तभी महान
शस्त्र बाजार को जब देगा अनुदान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

सेना की मजबूती इसलिये भी जरूरी
कश्मीर में रहते हैं काफी कशमीरी
जिसके आधे में है पाकिस्तानी सेना काबिज
आधे पर हिंदुस्तानी कब्ज़ा है बिल्कुल वाज़िब
पाकिस्तान ने भी बढ़ाया है रक्षा बजट
मिल दोनों दूर करेंगे उपमहाद्वीप का संकट
करेंगी दोनों सरकारें अावाम का निर्बाध  दमन
गूंजेगा जब तक राष्ट्रवादी नारों से गगन
खिलखिलायेगा थैलीशाहों का चमन
फैलेगा तब इस भूभाग में चैन-अमन
नहीं है सीमित कश्मीर तक बगावत
फैली मध्य भारत होते दक्षिण पूर्व तक
देश बनेगा तभी महान
होगी जब सेना बलवान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान

यह बजट है वाक़ई बहुत महान
छोटों का छोटा बड़ों का बड़ा लगाती हिस्सा समान
यह बजट है इतना आलीशान
राष्ट्र बनेगा अवश्य महान
(ईमिः 17.03.2015)



No comments:

Post a Comment