यदि शिक्षक हो जाएगा लाचार और निरीह
मिट्टी में मिल जायेगी मुल्क की तकदीर
खोने को पास उसके कुछ भी नहीं है
पाने को सारा आसमां-ओ-जमीं है
मोल ली हैं उसने बेचारगी और लाचारी
चाहे गर मन से तो बदल दे दुनिया सारी
लेकिन उसे तो आदत है देने की अर्जुनों को दीक्षा
बर्दास्त नहीं कर पाता एकलव्यों की शिक्षा
एकलव्यों ने अब पकड़ा रास्ता कबीर का
मानेगे नहीं बात वे अब किसी पंडे और पीर का
जंग होगा शब्दों का, नहीं धनुष और तीर का
रचेंगे वेद ऐसा जो काम करे शमसीर का
इसलिए ऐ दानिशमंदो! बनाओ एकलव्यों को इतना समझदार
कि बदल दें वे हवा का रुख और नदियों की धार.
आमीन
No comments:
Post a Comment