Thursday, June 30, 2022

शिक्षा और ज्ञान 314 (शिक्षक)

 शिक्षक तो नौकरी में भी आजाद ही रहता है, शिक्षक की आजादी सकारात्मक आजादी होती है, छात्रों को आजादी का मतलब समझाता है। पूंजीवाद में आजीविका के लिए हमसब alienated labour करने को अभिशप्त हैंं, शिक्षक की नौकरी ऐसी नौकरी है जिसमें alienation को न्यूनतम किया जा सकता है तथा नौकरी को काम में तब्दील किया जा सकता है, छात्रों की बेहतर इंसान बनने में मदद की जा सकती है। सेवा निवृत्ति के बाद संचित अनुभवों को कलमबद्ध करने (आत्मकथा या आत्मकथात्मक उपन्यास लिखने) की शुभ कामनाए। मुझे भी यह करना चाहिए लेकिन बौद्धिक जड़ता में ऐसा फंसा हूं कि अकर्मण्यता के अपराधबोध का घड़ा फूट ही नहीं रहा है। औपचारिक सेवा निवृत्ति की शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment