भूख का शगल
ईश मिश्र
भूख के एहसास पर लिखता हूँ इसलिए गजल
पढ़ा ही नहीं देखा-भोगा है भूख का हमने शगल
जो भूखे हैं वो भी हमारी ही तरह इंसान हैं
लूट के निजाम में अन्न पाने को परेशान हैं
इबादत जिनकी होती है वो बनते भगवान हैं
हकीकत में लेकिन इंसानियत भक्षी हैवान हैं
No comments:
Post a Comment