Saturday, August 15, 2020

अन्याय मूर्ति

सर्वोच्च न्यायालय में बैठे अन्यायमूर्ति पर
उंगली उठाने के अपराध की सजा सुनाई जाएगी
और मुल्क से न्याय की अर्थी उठाई जाएगी
कविता भी कैद कर ली जाएगी

लेकिन आज भी गूंजता है इतिहास के पन्नों में
1917 में चंपारण की अदालत में दिया
अंतरात्मा की आवाज का गांधी का बयान
लेकिन कोई नहीं जानता उन्हें सजा सुनाने वाले जज का नाम

कोई नहीं जानता एथेंस की अदालत के उन जजों के नाम
जिन्होंने मौत की सजा सुनाया था सुकरात को ढाईहजार साल पहले
लेकिन आज भी सच्चाई के लिए जान देने की प्ररणा देते हैं
अदालत में दिए गए सुकरात के बयान

जब लिखा जाएगा जनतांत्रिक भारत के पतन का इतिहास
रेखांकित होंगे इन अन्यायमूर्तियों के नाम
(ईमि: 15.08.2020)

1 comment: