अकेले नहीं लडी जाती कोई जंग
अकेले ज़िंदगी काटी जाती है
एक गुलाम समाज में
निजी आज़ादी का एहसास
सब्जबाग की एक मरीचिका है
गर होना है सचमुच आज़ाद
मुक्त करना पडेगा समाज को
छेड़ने पड़ेंगे तराने जंग-ए-आज़ादी के
तैयार करना पडेगा एक कारवाने जूनून
मेहनतकश के जनसैलाब का
बीत चूका है दुर्गद्वार पर
दस्तक देने का वक़्त
नहीं होता बीच कोई रास्ता
तोड़ना ही है वर्चस्व का दुर्ग
बसाने के लिए एक सुन्दर मुक्ति-द्वीप
[ईमि/१४.०७.२०१३]
अकेले ज़िंदगी काटी जाती है
एक गुलाम समाज में
निजी आज़ादी का एहसास
सब्जबाग की एक मरीचिका है
गर होना है सचमुच आज़ाद
मुक्त करना पडेगा समाज को
छेड़ने पड़ेंगे तराने जंग-ए-आज़ादी के
तैयार करना पडेगा एक कारवाने जूनून
मेहनतकश के जनसैलाब का
बीत चूका है दुर्गद्वार पर
दस्तक देने का वक़्त
नहीं होता बीच कोई रास्ता
तोड़ना ही है वर्चस्व का दुर्ग
बसाने के लिए एक सुन्दर मुक्ति-द्वीप
[ईमि/१४.०७.२०१३]
No comments:
Post a Comment