बॉस से अधिक खतरनाक हैं उसके कुत्ते
जगह की पहचान लिए हैं रास्ते भर मूतते
हर आने-जाने वाले पर हैं बेबात भौंकते
पाते ही बॉस का इशारा काटने दौड़ते
पाते ही कुर्सी का आश्रय हैं ऐंठ जाते
देखते ही टुकड़ा हैं दुम हिलाकर बैठ जाते
बनाकर झुंड में निहत्थों पर हैं शेर हो जाते
पत्थर उठाते ही हैं दुम दबाकर भाग जाते
रथ के नीचे चलते हुए समझते हैं खुद को रथवान
सोचते हैं भौक कर बॉस का भजन लगते हैं विद्वान
और अनुशासन के ज़ीरो पॉवर बल्ब के कार्यवान
टुकड़ा देने वाले किसी को भी मान लेते हैं भगवान
होता था पहले इनकी प्यार-पुचकार में भी 14 इंजक्सनों का डर
अब शायद कुछ कम से ही उतर जाता है इनके काटने का जहर
(यूं ही कलम बहुत दिनों बाद आवारा हो गया)
(ईमि: 05.10.2023)
No comments:
Post a Comment