साम्यवाद भविष्य की मानवमुक्ति की व्यवस्था है, वह कब आएगी, और कब तक चलेगी, भविष्य ही बताएगा, उसके बाद की उच्चतर व्यवस्था की रूपरेखा भविष्य की पीढ़ियां तय करेंगी। आदिम साम्यवादी युग की अवधि बहुत लंबी थी और उसके बाद का दास युग भी बहुत लंबा चला, हजारोंसाल। दास युग के बाद आया सामंती युग लगभग 2,000 साल चला और मौजूदा पूंजीवादी युग लगभग 700 साल का है।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment