जेयनयू में 1970 के दशक सी अद्भुत शिक्षक-छात्र-कर्मचारी एकता ने दिल गार्कोडन-गार्डन कर दिया. जय भीम लाल सलाम. जयभीम लाल सलाम की अद्भुत एकता को जयभीम लाल सलाम. कॉरपोरेटी लूट का पथ प्रशस्त करने के लिए उच्चशिक्षा की अधोगामी नीतियों के विरोध से ध्यान हटाने के लिए, कॉरपोरेट पोषित, फासीवादी ब्राह्मणवाद ने हम पर रोहित की सांस्थानिक हत्या तथा उसके सशक्त विरोध के केंद्र जेयनयू पर हमला बोल कर हम पर एक सांस्कृतिक युद्ध थोप दिया है. अब आर-पार की लड़ाई के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है, जयभीम-लाल सलाम की एकता को पुख्ता करते हुए इस जंग को एक नई सांस्कृतिक क्रांति की शुरुआत बनाकर उसकी तार्किक परिणति -- ब्राह्मणवाद का विनाश -- तक ले जाना है. संघर्षों का साहस नई शक्ति देता है नये नारे, नये पोस्टर के नये मुहावरे. लड़ने के लिए पढ़ों, पढ़ने के लिए लड़ो.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment