Sunday, October 25, 2015

सर्वज्ञ


कहा था सुकरात ने पचीस सौ साल पहले
समझे जो अपने को सर्वज्ञ
होता है ज्ञान की परिभाषा से अनभिज्ञ 
होता नहीं कोई परम ज्ञान
वैसे ही जैसे होता नहीं कोई अंतिम सत्य
लेकिन मठाधीश बने सर्वज्ञ
 इतना जानता है कि कुछ और जानने से घबराता है
ओढ़ आभामंडल की चमकती चादर
जिज्ञासा के खतरों से बाल-बाल बच जाता है
कूपमंडूक बन इतराता है सर्वज्ञ
हर सर्वज्ञ याद दिलाता है
गोरख पांडे के समझदारों का गीत के किरदार का
जो आज़ादी और बेराजगारी के खतरों से बाल बाल बच जाता है
जिज्ञासा का खतरा न हो तो
कुछ भी कर सकता है यह सर्वज्ञ
(ईमिः 26.10.2015)

No comments:

Post a Comment