Thursday, November 28, 2013

मोदी विमर्श 9

Who told you Tejpal is a leftist? He too  is as corporate man. But as Kaml has rightly said, he did not have state power and treasury on his disposal unlike Modi who has been treating the state property and the assets and the peoples' land and resources as his personal fiefdom under which Banzaras and Singhals el al  - state bureaucracy and Police -- are made into his personal servants of muscleman, tough theoretically the central government's constitutional employees. The crime of Tejpal is condemn-able and must be punished through the due process of the law. But what's about the "visionary" PM candidate  who has turn into historian to relocate Texila in Bihar and retrospectively arrange war between Chandragupta Maurya and Alexander    and conversation between Shyama Prasad Mukherjee and the Viveklanand for indulging into corrupt practices of doing undue advantage to a girl he is obsessed with and using state machinery for stalking that girl on suspicion of her link with an IAS who had introduced her to him and under one or the other pretext suspends that officer.?

हत्या, बलात्कार, फर्जी मुठभेड़, यौन-कुंठा के लिए अनुचित सरकारी अनुदान और लड़की की जासूसी के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग तथा बाप की जागीर समझ कर जनता की संपत्ति पूंजीपतियों को समर्पित करने के अलावा इस संघी लंपट की और क्या खासियत है?

यह सवाल माकपाइयों से पूछिए, हमलोग तो उन्हें छद्म कम्युनिस्ट मानते हैं. लेकिन औरों के अपराध का ज़िक्र खुद के अपराध का औचित्य नहीं लाबित करता. यौन कुंठा की बौखलाहट में सरकारी तंत्र के इस्तेमाल को छोड़ भी दें तो हत्या-बलात्कार के आयोजन द्वारा सांप्रदायिक विषवमन करके भाप की जागीर समझ प्रांत की संपदा लूटने-लुटाने के अलावा इस लंपट का और क्या योगदान है जो इतने पढ़े-लिखे लोग इसके इतने पड़े भक्त हैं. संघी राजनीति ही लंपटता की है. 

2 comments:

  1. हिन्दी में भी समझायें कृपया मैं बस मोदी समझ सका मेरे यहाँ के सारे चोर जो कभी अन्ना हो गये थे अब मोदी हो रहे हैं !

    ReplyDelete
  2. बिलकुल सही. फेसबुक पर किसी ने मोदी को क्लीन चिट देते हुए तेजपाल के बहाने वामपंथ पर हमला बोल दिया था. मैने कहा तेजपाल वामपंथी नहीं हैं लेकिन मोदी तो सरकारी खर्चे पर अपनी यौन-कुंठा तृप्त कर रहे हैं.

    ReplyDelete