कौन सा लोकतंत्र
किसका लोकतंत्र
लोकतंत्र पूँजीवाद
का है लूटतंत्र
यह जो कहता कभी न करता
यह जो कहता कभी न करता
जो करता वह कभी
नहीं कहता
अमरीका ने दुनिया लूटा
अमरीका ने दुनिया लूटा
राष्ट्रभक्ति का राग
अलापा
कार्पोरेट के चरण पखारता
कार्पोरेट के चरण पखारता
लाल रंग पे खोया आपा
मजलूमो पर कहर बरपाता
जो न माने उसका आदेश
मजलूमो पर कहर बरपाता
जो न माने उसका आदेश
आ जाता है उसको तैश
भेजता बेड़े हथियारों से लैश
भेजता बेड़े हथियारों से लैश
लोकतंत्र का धरता
भेष
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जो भी उसको दे ना तेल
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जो भी उसको दे ना तेल
कर देता वह उसका खेल
गुअंतोनमो है ऐसी जेल
गुअंतोनमो है ऐसी जेल
करती सबकी रेलमपेल
जो नहीं है उसका साथी
जो नहीं है उसका साथी
वह तो पक्का
आतंकवादी
दिखलाता का साम्यवाद का डर
दिखलाता का साम्यवाद का डर
बनवाता कठमुल्ला
कैडर
मार दिए लाखों इंशान
मार दिए लाखों इंशान
कहे इसे अमरीका की
शान
[ईमि/ ३.०५.२०१२]
No comments:
Post a Comment