स्मार्ट सिटी के स्मार्ट खेल
अडानी का कोयला अंबानी का तेल
किसान होगा खुश बनकर मजदूर
चढ़ेगा उसके सर जब स्मार्टनेस शरूर
स्मार्ट कर्ज़ से जब हो जायेगा स्मार्ट शर्मसार
स्मार्ट खुदकुशी से छोड़ देगा स्मार्ट संसार
करता है ललित मोदी जब घोटालों का स्मार्ट खेल
बन जाता राजे-स्वराज का अज़ब का स्मार्ट मेल
करते हैं भक्त मिलकर स्मार्ट व्यापमं
होता है किरदारों का स्मार्ट कत्ले आम
स्मार्ट सिटी का चौकीदार होगा स्मार्ट कॉरपेरेट
गैर-स्मार्ट किसान-मजदूर होंगे स्मार्ट मटियामेट
स्मार्ट विश्वविद्यालयों में मिलेगी स्मार्ट शिक्षा
बनेंगे स्मार्ट मिस्त्री विद स्मार्ट देशभक्ति दीक्षा
स्मार्ट शिक्षा है एक जरूरी स्मार्ट सामग्री
स्मार्ट पैसे से स्मार्ट ही खरीद सकेगा स्मार्ट डिग्री
इस पूरे स्मार्ट व्यापार पर नज़र रखेगा स्मार्ट वालमार्ट
नहीं पढ़ाया जायेगा इतिहास-दर्शन से विषय गैर-स्मार्ट
बढ़ रही है मगर तेजी से गैर-स्मार्टों की तादात
पनप रहे हैं उनमें गैर स्मार्ट विद्रोही ज़ज़्बात
दिख रहे हैं उनमें एकजुटता के गैर-स्मार्ट आसार
कर देगें जो बनने से पहले ही स्मार्ट सिटा का बंटाधार
(बस यूं ही. एक बार फिर अरुण जी की मार्फत सरला जी ने कलम को एक और आवारागर्दी के लिए उकसा दिया. आभार)
(ईमिः 08.02.2016)
No comments:
Post a Comment