Tuesday, August 14, 2018

मार्क्सवाद 146 (बेरोजगारी)

बेरोजगारी पूंजीवाद की अंतर्निहित प्रवृत्ति है, दोष नहीं, इसे खत्म करने के लिए पूंजीवाद खत्म करना पड़ेगा। समाजवादी रूस और चीन में सबको काम का अधिकार था। भीख; वेश्यावृत्ति आदि बुराइयों की तरह बेरोजगारी भई अदृश्य हो गयीं थी। पूंजीवाद की पुर्स्थापना से वे भी वापस आ गयीं।

No comments:

Post a Comment