Friday, August 28, 2015

फुटनोट 44

भक्तिभाव एक ऐसा दिमागी रोग है जो रोगी के आत्मचक्षु को निष्क्रिय कर देते है  और वे अफवाहजन्य संघी इतिहासबोध को प्रामाणिक मान लेते हैं, बिना जांच-परख के. मुगलकालीन इतिहास की कोई किताब पढ़ लें तो पता चलेगा कि और राजाओं की तुलना में औरंगजेब ज्यादा या कम क्रूर था. एक मुलमान नाम वाले,"शरीफ " अराजनैतिक इंजीनियर को राष्ट्रपति बनाना उसी तरह संघी रणनीति थी जैसी कि औरंगजेब की जगह कलाम को स्थापित करना. निहितार्थ है कि कुछ अच्छे, देशभक्त मुसलमान भी हैं -- अकबर, नक्वी, शाहनवाज जैसे. या कुछ दलित भी काबिल अठावले, पासवान, उदितराज जैसे.

No comments:

Post a Comment