भक्तिभाव एक ऐसा दिमागी रोग है जो रोगी के आत्मचक्षु को निष्क्रिय कर देते है और वे अफवाहजन्य संघी इतिहासबोध को प्रामाणिक मान लेते हैं, बिना जांच-परख के. मुगलकालीन इतिहास की कोई किताब पढ़ लें तो पता चलेगा कि और राजाओं की तुलना में औरंगजेब ज्यादा या कम क्रूर था. एक मुलमान नाम वाले,"शरीफ " अराजनैतिक इंजीनियर को राष्ट्रपति बनाना उसी तरह संघी रणनीति थी जैसी कि औरंगजेब की जगह कलाम को स्थापित करना. निहितार्थ है कि कुछ अच्छे, देशभक्त मुसलमान भी हैं -- अकबर, नक्वी, शाहनवाज जैसे. या कुछ दलित भी काबिल अठावले, पासवान, उदितराज जैसे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment