Friday, December 9, 2022

सत्योत्तर युग में शब्दों के मायने बदल गए हैं

 सत्योत्तर युग में शब्दों के मायने बदल गए हैं

बेईमानी का मतलब हो गया है ईमानदारी
बड़ा कवि समय के साथ चलता है
पाने को सत्ता का समुचित प्रसाद
सत्य की नई परिभाषा लिखता है
जिसका मृदंगमीडिया पर भजन गाता है
धीरे धीरे सत्योत्तर युग का असत्य
नए भारत का नया सत्य बन जाता है
क्योंकि खाकर प्रसाद बड़ा कवि
ईमानदारी की नई परिभाषा को
जनगणमन की भावना बताता है
(ईमि:08.12.2022)

No comments:

Post a Comment