Monday, December 19, 2022

सत्योत्तर युग का सत्य

 Kuldeep Kumar भाई की सुंदर कविता

·
तोड़ो मत जोड़ो पर मेरा तुकबंदी में कमेंट। कविता नीचे कमेंट बॉक्स में।

बहुत ही सुंदर कविता है यह
और मानवता की सेवा को समर्पित हैं इसकी भावनाएं
सच है मदांध सत्ता और जनशक्ति के टकराव में
टूटती है मदांध सत्ता
लेकिन सत्योत्तर युग (पोस्ट ट्रुथ एरा) में
सत्य का मतलब बदल गया है
जोड़ने का मतलब तोड़ना हो गया है
जनशक्ति नए अर्थ के जोड़ने वाले के साथ है
क्योंकि सत्योत्तर युग के पहले के गांधी और राम-कृष्ण के सत्य
असत्य बन गए हैं और जोड़ने वाले को
तोड़ने वाला समझा जा रहा है
इंतजार है नए उत्तर-सत्योत्तर युग का
जब सत्य का मतलब दुबारा बदलेगा
और जनशक्ति उस नए सत्य के साथ होगी।

(ईमि: 17.12.2022

No comments:

Post a Comment