Rakesh Kalia भाषा की तमीज शाखा में सीखा या मां-बाप से? अंग्रेजों के कुछ दल्ले मुस्लिम रईशजादों ने अंग्रेजों की दलाली में मुस्लिम लीग बनाया और हिंदू गल्लों ने हिंदू महासभा । उपनिवेशवाद की दोनों नाजायज सरकारों का एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करना और दंगे फैलाना था। फिर हिंदुत्व के नाम पर राष्ट्रीय आंदोलन के विरुद्ध अंग्रेजों की खुली दलाली में आरयसयस बनाया। जब राष्ट्रवादी ताकतें उपनिवेशविरोधी आंदोलन में लगी थीं तब इन दोनों फिरकापरस्त दल्लों ने बंगाल और और उत्तर प्रांत में मिली-जुली सरकार बनाई तथा आजादी की लड़ाई की धार तेज होते देख दोनों ही देशद्रोही ताकतों ने फिरकापरस्त खून-खराबा शुरू किया, लाखों लाशों पर मुल्क का अनैतिहासिक बंटवारा, अंग्रेजों के इन्ही दलालों की कमीनगियों का नतीजा था, जिसके घाव नासूर बन अब तक रिस रहे हैं। इन्ही देशद्रोहियों की वैचारिक औलादें देशभक्ति की सनद बांट रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment